
रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कृति संवाहक सरिताएं राष्ट्रीय तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय सभागार में आयोजित किया गया । संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत इस संगोष्ठी में कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मानव सभ्यता विकास नदी और सरिता एक दूसरों के संवाहक रहे हैं। इस विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह महत्वपूर्ण विषय है सभ्यता का वहीं पर विकास हुआ है जहां पर जल स्त्रोत रहा है नदियां रही है ।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूमन के पक्ष में उनका लगाव नहीं हैं। बल्कि जीव जंतुओं के पक्ष में उनका ज्यादा रुचि नजर आता है। मानव सभ्यता और मानव जीवन से उनका कोई लगाव नहीं है । अब वैराग्य की तरफ जाने का रास्ता तय कर ले । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर आठ चीते मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क छोड़ेंगे जिसको लेकर के मंत्री जी ने यह बयान दिया है