कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नकली तांत्रिक ने एक बैंक कर्मचारी को करोड़पति बनाने का झांसा देकर 14.09 लाख रुपए ठग लिए। अब दो साल बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक प्रताप सिंह, सूरजपुर जिले के एक गांव के रहने वाले और बैंक में काम करते हैं। साल 2022 में बैंक में उनकी मुलाकात विमल सिंह ठाकुर नाम के एक शख्स से हुई। विमल ने कहा कि कोरबा के नरेश पटेल नाम का एक तांत्रिक जमीन से गड़ा धन (सोने का खजाना) निकाल सकता है। अभिषेक जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इस झांसे में आ गया।
नरेश ने अभिषेक के घर में पूजा-पाठ किया और मिट्टी का एक हंडा (घड़ा) जमीन से निकाला। कहा कि इस हंडे को बंद कमरे में रखकर खास पूजा होगी और ये सोना बन जाएगा। इस सबके नाम पर अभिषेक से 14.09 लाख रुपए ले लिए गए। कई हफ्तों बाद जब हंडा खोला गया, तो उसमें सिर्फ मिट्टी निकली। जब अभिषेक को समझ आया कि वह ठगा गया है, तो उसने रमकोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश पटेल फरार था। 20 अप्रैल 2025 को पुलिस ने नरेश को कोरबा जिले के नकटीखार से गिरफ्तार कर लिया। नरेश ने बताया कि उसने ठगी के पैसों से घर बना लिया है। सूरजपुर SP प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी थानों को फरार आरोपियों की तलाश तेज करने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में थाना प्रभारी विमलेश दुबे की टीम को कोरबा भेजा गया, जहां से नरेश को पकड़ा गया।