पानी को तरस रहे लोग, तानाखार विधायक ने साय सरकार पर उठाए सवाल

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंग मरकाम ने साय सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के बाद भी साफ पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं। आदिवासी आज भी ढोढ़ी और नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। आदिवासियों के उत्थान को लेकर सरकार की नीति भी नाकाम है। कोयला खदानों के कारण लगातार क्षेत्र में जलस्तर गिर रहा। सूखे के हालात पर विधायक ने चिंता जताई है। सूबे की विष्णुदेव सरकार की नीति और नीयत पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Exit mobile version