ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

तमनार हिंसा… महिला आरक्षक से बर्बरता का VIDEO वायरल: आधा किलोमीटर तक दौड़ाया, कपड़े फाड़ अर्धनग्न किया

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में 27 दिसंबर को हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। JPL कोयला खदान के विरोध में हुए आंदोलन के बीच प्रदर्शनकारियों ने एक महिला आरक्षक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया। इस पूरी घटना का करीब 40 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ महिला आरक्षक को लगभग आधा किलोमीटर तक दौड़ाती है। वह डर और दर्द से रोती हुई कहती है—“मुझे माफ कर दो भाई, छोड़ दो।” इसके बावजूद कुछ लोग उसे चप्पल से मारने की धमकी देते हैं और खेत में गिरने के बाद वर्दी को फाड़ते हुए उसे घसीटते हैं। बाद में उसे उसी हालत में छोड़ दिया जाता है।

दरअसल, यह हिंसा 8 दिसंबर को धौराभाठा में हुई जनसुनवाई के विरोध से जुड़ी है। JPL के गारे पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के लोग 12 दिसंबर से धरने पर बैठे थे। 27 दिसंबर को सुबह करीब 300 ग्रामीण लिबरा चौक पर जमा हुए और सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद भी दोपहर तक भीड़ करीब 1000 तक पहुंच गई।

करीब ढाई बजे हालात बेकाबू हो गए। भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए, पुलिस पर पत्थर और डंडों से हमला किया। तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम को महिलाओं ने लात-घूंसे मारे। कई पुलिसकर्मी घायल हुए। उग्र भीड़ ने पुलिस बस, जीप और एम्बुलेंस में आग लगा दी और जिंदल के कोल हैंडलिंग प्लांट में घुसकर कन्वेयर बेल्ट व ट्रैक्टर जला दिए।

कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में भी पथराव जारी रहा। हालात को देखते हुए बाद में JPL प्रबंधन ने कोल ब्लॉक की जनसुनवाई नहीं कराने का फैसला लिया। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button