
संदेश गुप्ता@धमतरी. महानदी के दर्री घाट पर खनिज विभाग की दबिश दी है. अवैध उत्खनन और परिवहन करते 29 हाइवा जब्त किया गया है. 15 जून से खदानों से रेत निकालने पर लग प्रतिबंध लग चुका है. रेत माफिया के खिलाफ खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है. जब्त किये गए 29 हाइवा पर पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस में कार्रवाई जारी है.