RTI कार्यकर्ता के साथ तालिबानी बर्बरता, पहले की जमकर पिटाई, फिर हाथ-पैरों में कीलों से किया छेद

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर के एक 30 वर्षीय RTI कार्यकर्ता को 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अवैध शराब बिक्री की शिकायत करने पर बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। बदमाशों ने अमराराम गोदारा को लोहे की रॉड से पीटा और उसके दोनों पैर और हाथ तोड़कर कीलों से छेद कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बाड़मेर के एडिशनल एसपी ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की. हमने विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि चार टीमों को मौके पर भेजा गया है। ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
बता दें कि कार में आए 8 हमलावरों ने आरटीआई कार्यकर्ता का अपहरण कर लिया है। जिसके बाद उन्हें खूब पीटा गया। गोदारा के हाथ-पैरों को तोड़ दिया गया। पैरों में कीलों से वार किया गया था। इसके बाद हमलावरों ने गोदारा को मृत मानकर उसे छोड़ दिया।
गोदारा 15 दिसंबर को गांवों के अभियान में शामिल हुए और ग्राम पंचायत के तहत नरेगा के कार्यों में अनियमितता, आवास योजनाओं में अनियमितता और गांव में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत की थी.