Chhattisgarh

बारिश से बचने पेड़ का सहारा लेना पड़ा भारी, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत

कोरबा। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई में एक दुखद घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अचानक आई आंधी-तूफान के दौरान घटी।

जान गंवाने वालों में 27 वर्षीय कुमार और 35 वर्षीय नंद लाल यादव शामिल हैं। घटना के समय ये लोग बकरा भात कार्यक्रम के दौरान सोनगुड़ा गांव से कोसगई पहुंचे थे। आंधी-तूफान के दौरान जब ये लोग पेड़ के नीचे shelter लेने जा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घायलों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button