जगदलपुर

मकान मालिकों से ले रहे किरायेदारों की जानकारी, चोरी और उठाईगिरी के मामले में पुलिस का अभियान

मनोज जंगम@जगदलपुर। जिले में बढ़ते चोरी और उठाई गिरी के मामलों को रोकने के लिए शहर में बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी ली जा रही है। दरअसल बीते एक महीने में जगदलपुर शहर में चोरी और उठाईगिरी के दो बड़े मामले सामने आए थे। इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में यह बात सामने आई थी की दोनों ही मामलों में आरोपियों ने शहर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। मौका मिलने पर आरोपियों ने चोरी और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस ने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए शहर में किराए के मकान में रहने वालों की जानकारी मकान मालिकों से लेनी शुरू कर दी है, 

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि किरायेदारों की जानकारी मिलने पर संदिग्ध लोगों की पहचान करना आसान हो जाएगा। हालांकि नियमों के तहत किरायेदारों की जानकारी पुलिस को होनी ही चाहिए । जगदलपुर में हुई चोरी और उठाई गिरी की घटनाओं के बाद अब पुलिस  किरायेदारों के प्रति अपना रवैया बदल के ही नजर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है पुलिस के बदल जैसे रवैया के बाद संदिग्ध लोगों की पहचान होगी और जगदलपुर में अपराधों में कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button