रायगढ़

Raigarh: संदिग्ध हालत में नवविवाहिता जली, इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती, 70 फीसदी झुलसी

रायगढ़। (Raigarh) जिले की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य उड़ीसा के ग्राम कनकतुरा की एक नवविवाहित बेटी जिसका विवाह आठ माह पूर्व जिल के सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरी में हुआ था। बिटिया का पति बाहर नौकरी करता है और घर पर जेठ- जेठानी और उसकी सास रह्ती है।

बीते कल लड़की के मायके वालों को ख़बर मिली कि उनकी बेटी खाना बनाते वक्त जल गई है और उसकी हालत गंभीर है। परिवार वालों ने किसी तरह व्यवस्था कर बेटी को जिंदल अस्पताल के बर्न यूनिट में  भर्ती करवाया।

Raipur: वन मंत्री के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी, वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन के मामले में कड़ी कार्यवाही: जेसीबी, ट्रैक्टर जब्त

मां के बताए अनुसार करीब 70 से 75 प्रतिशत जल चुकी उनकी गर्भवती बेटी ने अस्पताल में भर्ती होते वक्त लड़खड़ाती आवाज में उन्हें बताया कि उसे ससुराल में किसी ने उस पर पीछे से पेट्रोल या मिट्टी तेल जैसी ज्वलनशील चीज़ डाल कर आग लगा दी है। वही जब मायके वालों ने लड़की के ससुराल वालों से जलने का कारण पूछा तो सबने उन्हें अलग-अलग जवाब दिया। पति ने बिजली से जलने की बात की तो सास ने गैस से जलना बताया। (Raigarh) वही जेठ-जेठानी का कहना है लड़की ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। घ

(Raigarh) घटना के बाद से जिंदल अस्पताल में पड़े लड़की के परिवार वालों का बुरा हाल है,कमोबेश वृद्ध मां उसकी सुंदर सुशील बेटी को जलाने या जलने के लिए मजबूर करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है। वही लड़की के गांव और परिवार से करीब एक दर्जन महिला पुरुष जिंदल अस्पताल में ही जमे हुए है।

Chhattisgarh: धनतेरस-दीपावली के मौके पर छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाईल सेक्टर में आया जबरदस्त उछाल,पिछले वर्ष की तुलना में 17.17 प्रतिशत की वृद्धि, 607 ट्रेक्टरों और 11 हजार 313 दुपहिया वाहनों की बिक्री

फिलहाल अस्पताल में इलाज रत बिटिया की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है और मायके वालों ने सरिया पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने अपना संदेह भी पुलिस को बता दिया है। हालांकि उक्त मामले को लेकर सरिया थाना प्रभार विवेक पाटले ने मोबाइल फोन पर बताया कि सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चुकी लड़की मरणासन्न अवस्था मे जिंदल अस्पताल थाना कोतरा रोड में इलाज रत है। अभी डॉक्टरों के अनुसार अभी उसकी अवस्था बयान दर्ज कराने योग्य नही है। जैसे ही कोतरा रोड थाने से लड़की का बयान और मेडिकल रिपोर्ट की हमारे पास आएगी अविलंब प्रकरण में अग्रिम कारवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button