तहव्वुर राणा पहुंचा भारत, एनआईए ने लिया कस्टडी में, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड में, कमांडो भी तैनात

दिल्ली। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। वह बुधवार रात विशेष विमान से दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा।
यहां से उसे सीधे NIA मुख्यालय ले जाया गया। उसे जल्द ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का बचपन का दोस्त है। अमेरिकी जांच में सामने आया है कि राणा ने हेडली को भारत में फर्जी पहचान के जरिए भेजने में मदद की थी।
दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड में
NIA और RAW की संयुक्त टीम राणा को लेकर आई है। दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, SWAT कमांडोज और CAPF की टीमें भी तैनात हैं। राणा को तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जा सकता है, लेकिन इसका अंतिम फैसला कोर्ट के आदेश के बाद होगा। पाक सरकार ने कहा कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि कनाडाई नागरिक है।
कौन है तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है। कनाडा और फिर अमेरिका में इमिग्रेशन सर्विस का बिजनेस शुरू किया। अक्टूबर 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया। 14 साल की सजा हुई थी। उसने भारत प्रत्यर्पण से बचने की कई कोशिशें की, लेकिन कोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं।