छत्तीसगढ़रायपुर

Video: रोजगार की मांग करने पर मिली लाठी, पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, 2 किलोमीटर तक लाठी लेकर दौड़ाया

रायपुर। राजधानी के बुढ़ापारा तालाब के पास रोजगार भत्ता की जगह युवा रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा। युवाओं पर लाठियां बरसाई गई। जिसमें कई युवा घायल हुए हैं। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गया। भीड़ में युवतियां भी शामिल थी।

जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ द्वारा रायपुर में शिक्षक भर्ती के लिए शांति पूर्ण आंदोलन किया जा रहा था। जिसमे प्रदेशभर से युवा बेरोजगार युवक युवतियां शामिल हुए थे। 10 हजार के करीब युवा बेरोजगार धरना स्थल पर पहुंच गए थे। इसी दौरान पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई। कई युवाओं को चोट लगने की खबर भी सामने आ रही है। साथ ही कुछ लोगों को पुलिस पकड़ कर भी ले गई है।

Related Articles

Back to top button