छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

CG: 4 दिन से भूखी है राहुल की मां, रो-रोकर बुरा हाल, बस ये कह रही- मेरे बेटे को बाहर ला दो

जांजगीर-चांपा। राहुल को वापस लौटने का इंतजार पूरे प्रदेश के लोग कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में राहुल के लिए प्रार्थना का दौर जारी है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। इसलिए भी वह अपनी मां का लाडला है। राहुल का एक छोटा भाई भी है। राहुल मानसिक रूप से कमजोर है। वह बोल-सुन भी नहीं सकता है। गड्‌ढे में फंसे राहुल के लिए पिछले 100 घंटे से ज्यादा से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं उसकी मां ने 4 दिन से कुछ खाया नहीं है। वह बस ये कह रही है कि मेरे बेटे को बाहर ला दो। राहुल की मां की तबीयत भी ठीक नहीं है। बार-बार राहुल को पुकारती है बस।

अपने कलेजे के टुकड़े राहुल की खयाल में कभी बेहोश हो जाती है तो कभी राहुल को पुकारते-पुकारते बदहवास हो जाती है। परिजनों ने घर मे डॉक्टर बुला कर उसका उपचार भी कराया। लेकिन वह अपने लाड़ले राहुल के गम में बेसुध सी हो गई है।

शुक्रवार को दोपहर 2 बजे का बोरवेल में गिरा है राहुल

पिहरीद गांव में शुक्रवार को दोपहर के वक्त करीब 2 बजे राहुल घर के पीछे बोरवेल के लिए खोदे गए गड्‌ढे में गिर गया था। इस बात की सूचना तब लगी थी। जब उसके मां-बाप घर पहुंचे थे। उन्होंने राहुल की आवाज गड्‌ढे के अंदर से सुनी थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। इसके बाद राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button