
जगदलपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के हौसले बुलंद है। शनिवार की रात कुछ बदमाश शहर के गोरिया बहार पुल पर बैठ शराब पी रहे थे और वहां जमकर हुड़दंग भी किए। उनमें से एक युवक अपने पास तलवार समेत कुछ और हथियार रखा हुआ था। शराब के नशे में युवक इतने चूर हो गए कि उनमें से एक युवक ने तलवार लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों पर हमला करने लगा। बताया जा रहा है कि कुछ बाइक चालकों पर भी उसने हमला किया। हालांकि, इस वारदात में किसी को कोई चोट नहीं आई।
कार से जा रहे युवकों ने करतूत को कैमरे में किया कैद
रात में ही उसी मार्ग से कुछ अन्य युवक भी कार से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने दूर से युवक की इस करतूत को देख लिया था। जिसके बाद कार में बैठे एक शख्स ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर लिया। उन्हें पूरा अनुमान था कि बदमाश उनपर भी हमला करेगा।
पुलिस ने जांच के बाद दिया कार्रवाई का दिलाया भरोसा
अचानक युवक उनकी कार के सामने आ गया और कार पर तलवार से वार कर दिया। हालांकि, चालक ने कार काफी रफ्तार से भगाई। यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर लोगों को उस रास्ते से आने-जाने के लिए मना किया गया। इस मामले पर जगदलपुर के ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।