छत्तीसगढ़

बेखौफ अपराधी…रायगढ़ में बेरहमी से अधेड़ की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस और साइबर की टीम

नितिन@रायगढ़। शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि….जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 30 में एक अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान रमेश तिवारी उर्फ बब्बू के रूप में की है…बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय एवम जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज पुलिस टीम के साथ पहुंच गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के कुछ लोगों पूछताछ शुरू की और घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में लगी है। घटना देर रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आगे की जांच के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर स्निफर डॉग को बुलाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह ब्याज में पैसे देने के अलावा ठेकेदारी का काम करता था। घटना को लेकर जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है वही मोहल्ले के लोग इस जघन्य हत्या के बाद भयभीत है,उनके बीच सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।।

Related Articles

Back to top button