ED raid on former minister’s house: एक्शन में ईडी, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के पुश्तैनी मकान समेत 2 ठिकानों पर छापेमारी, घंटों तक तलाशे दस्तावेज,

मुंबई। (ED raid on former minister’s house) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी एक्शन शुरू कर दिया है. ईडी ने रविवार को अनिल देशमुख के पुश्तैनी मकान समेत दो ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने सुबह करीब 8.30 बजे छापेमारी की और दस्तावेज खंगाले.
जानकारी के मुताबिक (ED raid on former minister’s house) ईडी की टीम ने नागपुर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित काटोल टाउन में स्थित अनिल देशमुख के आवास पर छापा मारा. ईडी की टीम कटोल से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित वडविहिरा गांव भी पहुंची और अनिल देशमुख के पुश्तैनी मकान पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने अनिल देशमुख के दोनों आवास पर घंटों दस्तावेज खंगाले.
बताया जा रहा है कि (ED raid on former minister’s house) ईडी की टीम में 4 से 5 अधिकारी शामिल थे. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान थे. ईडी की टीम को वडविहिरा स्थित देशमुख के पुश्तैनी मकान पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं मिला. गौरतलब है कि अनिल देशमुख नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं.