छत्तीसगढ़
3 दिन बाद गोताखोरों को मिली सफलता, नदी से बरामद किया नवजात का शव

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में 3 दिन पहले मां के साथ नहाते वक्त एक 10 महीने का बच्चा नदी में डूब गया था…जिसका पुलिस ने बरामद कर लिया है..नदी के बीच नवजात की लाश झाड़ियों में फंसी हुई थी..जिसे रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है…इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि..
हसदेव नदी में नहाते समय महिला के साथ उसके 10 माह का बच्चा तेज बहाव में बह गया था…वहां मौजूद लोगों ने मां को तो बचा लिया था। लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाए..जिसकी सूचना पुलिस को दी गई..पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात की तलाश शुरू की। कई घंटों की खोजबीन के बाद अब जाकर नगर सेना की गोताखोर टीम को सफलता मिली है..