छत्तीसगढ़जिले

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, शिशु और गर्भवती की मौत, परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुली है. प्रसव के लिए अस्पताल गई एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही और समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है.

अमारू गांव की गर्भवती महिला यशोदा यादव को पति राकेश यादव पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को डिलीवरी के लिए लेकर गया. महिला के पति ने बताया- “पेंड्रा अस्पताल में डिलीवरी के लिए लाए थे. जांच के बाद नर्स ने कहा- अभी समय है दूसरे दिन सुबह डिलीवरी होगी. फिर कहा दोपहर को डिलीवरी होगी. इस तरह टालते रहे. इलाज नहीं मिलने से पत्नी की मौत हुई. परिजनों ने पेंड्रा अस्पताल पर समय पर इलाज नहीं देने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों के मुताबिक गर्भवती की मौत पेंड्रा अस्पताल में ही हो चुकी थी बावजूद इसके उन्हें जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया. इधर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव ने मामले में जांच पड़ताल के बाद लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की बात कही.

Related Articles

Back to top button