
कोरबा. जिले से एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जो कि समाज को शर्मसार कर दिया हैं। एक बहू ने अपने ससुर पर रेप का केस दर्ज करवाया हैं..पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से डरा धमकाकर ससुर बहू के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब उसके द्वारा विरोध किया जाता तो जान से मारने की और बदनाम कर देने की धमकी देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 39 वर्षीय लक्षमण दास महंत पर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.