छत्तीसगढ़राजनांदगांव

योगी आदित्यनाथ कल डोगरगांव दौरे पर, तैयारियों जोरो पर

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। प्रदेश में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है। उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय स्तर के नेताओं को बुलाकर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील के लिए शीर्ष नेताओं का दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है।

इसी कड़ी में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ का आगमन होना है। उसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। भाजपा के दिग्गज नेता एवं डोंगरगांव विधानसभा प्रभारी नीलू शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि योगी आदित्यनाथ शनिवार को डोंगरगांव की धरती पर पहुंच रहे हैं। यहां वे भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी भरत लाल वर्मा के पक्ष में वोट अपील करेंगे। आपको बता दे कि विधायक दलेश्वर साहू की टक्कर भाजपा के नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत लाल वर्मा के साथ है।

Related Articles

Back to top button