Bhilai में ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या, शव के पास मिली शराब की बोतल और पर्ची

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। सुबह-सुबह शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। शनिवार सुबह युवक की खून से लथपथ हालत में लाश मिली है। मिली। ठंड की वजह से लाश अकडी हुई हालत में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के झरोखा होटल के पास मिली है।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी राकेश जोशी और सुपेला थाना टीआई मोके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार युवक के सिर पर ईंट और पत्थर से वार किया गया है। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए मृतक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है शव के पास से शराब की बोतल और रूमाल प्राप्त हुआ है युवक के जेब से पचास रुपए और अंग्रेजी में लिखी हुई पर्ची मिली है। हत्या से पहले युवक एक बीएसपी कर्मचारी से मिलने सेक्टर 6 के बीएसपी आवास में गया था। उसने स्वयं को बीएसपी एसएमएस २ में कार्यरत बताकर बीएसपी कर्मचारी से दो सौ रुपए लिया था। हत्या का कारण अज्ञात है।
बीएसपी कर्मचारी के माध्यम से युवक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आसपास के दुकानों और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।