धमतरी

Dhamtari: पुलिस का भय नहीं, जंगलों में सज रही जुआरियों की महफिल, इधर कार्यवाही की आस में ग्रामीण

संदेश गुप्ता @धमतरी। (Dhamtari) जिले से लगे बालोद के मरकाटोला के जंगल मे जुआरियों की बड़ी फील्ड सज रही। रोजाना यहाँ आधे करोड़ का दांव लग रहा। जुआरियों की संख्या भी लगभग 100 के ऊपर होती है। यहाँ धमतरी के अलावा कांकेर, बालोद जिले के जुआरी दाव लगाने पहुंचते हैं।

बालोद और धमतरी (Dhamtari) के कुछ लोग यहाँ जुआ खेलाकर रोजाना 2 से ढाई लाख रु नाल के रूप में कमा रहे। इस जुआ फड़ का सरगना धमतरी का एक युवक है जो पूर्व में भी जुआ खिलाने के आरोप में पकड़ा चुका है। साथ ही इसमें बालोद और धमतरी जिले के कुछ सफेदपोश नेता भी शामिल है। जब धमतरी में इनकी दाल नही गली तो अब मारकाटोला में जुए का अवैध व्यापार चला रहे।

जंगल मे बकायदा जुआरियों को फील्ड तक पहुंचाने के लिए गुर्गे रखे जाते हैं। साथ ही कट्टे की नोंक पर निगरानी भी कराई जाती है। ऐसी स्थिति में यहां कभी भी अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।

Chhattisgarh: राज्यपाल ने जब मंत्री अमरजीत भगत की प्रशंसा, ये हैं वजह

इधर धमतरी (Dhamtari) पहुँचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मरकाटोला के बड़े जुए फड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तत्काल इस पर पुलिस को कहकर एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में नशा व अपराध को लेकर सभी एसपी को निर्देश दिया गया है। अब फिर से इसकी समीक्षा कर वार्निंग दी जाएगी।

बता दें कि मरकटोला जुआ फड़ को लेकर शुरू से बदनाम है। कुछ साल पहले यहाँ छत्तीसगढ़ द्वारा गठित क्राइमब्रांच की टीम ने करवाई कर लाखों रु नगद व 2 दर्जन जुआरियों को पकड़ा था। इनमें कई रसूखदार लोग भी शामिल थे। खास बात यह है कि यहाँ हारने वाले को तत्काल 10 प्रतिशत ब्याज पर रकम भी मिल जाता है। फिलहाल मामला गृहमंत्री तक पहुचने से अब क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी करवाई की उम्मीद कर रहे।

Related Articles

Back to top button