CG: प्रश्नकाल में बसपा विधायक ने डीएमएफ मद की राशि के खर्च का मामला उठाया, सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवाब

रायपुर। बसपा विधायक केशव चंद्रा ने प्रश्नकाल में जांजगीर-चांपा जिले में डीएमएफ मद की राशि के खर्च का मामला उठाया है।
उन्होंने कहा की केवल प्रशिक्षण के नाम पर 16 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि डीएमएफ मद से जांजगीर-चाम्पा जिले में खर्च की गई है. क्या 2019 के बाद जिले में डीएमएफ की राशि के उपयोग को लेकर कोई ऑडिट या जांच कराया गया है?
जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा किसी मामले को लेकर शिकायत आएगी तो जरूर जांच कराएंगे
केशव चंद्रा ने कहा डीएमएफ मद की राशि का पूरा बंदरबाट हुआ है. इसकी जांच जरूरी है?
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कहीं भी कोई शिकायत है तो मुझे लिखकर दे दें या कलेक्टर को दे दें. हम जांच करने में पीछे नहीं हटेंगे.
केशव चंद्रा ने कहा हम अलग से शिकायत करेंगे।
बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे कोरोनाकाल में 16 करोड़ से ज्यादा का प्रशिक्षण हो गया. किसने अनुमोदन किया और इतने प्रशिक्षण की जरूरत क्यों पड़ी?
सौरभ सिंह ने कहा हर साल ऑडिट करने का गाईडलाईन है डीएमएफ को लेकर, सारे ब्यौरे ऑनलाइन रखने की जरूरत है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा ऑडिट की जानकारी अलग से दे देंगे
…..