छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात, केंद्रीय पूल में 40 लाख टन चावल खरीद की मांग दोहरायी

नई दिल्ली। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से शुक्रवार को यहां मुलाकात की। केन्द्रीय पूल में 40 लाख टन चावल खरीद की मांग को लेकर दोबारा उनका ध्यान आकृष्ट कराया।
(Chhattisgarh) बघेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग केंद्र सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 20.53 लाख किसानों से 92 लाख टन धान का उपार्जन किया गया है।
(Chhattisgarh) एमओयू के तहत उपार्जित धान में से राज्य की पीडीएस की आवश्यकता के अतिरिक्त चावल का स्टॉक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को प्रदाय किये जाने के निर्देश हैं।