Crime: क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर कार से आए लूटेरों….फिर जो हुआ…पढ़िए

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Crime) जिले के बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम रायपुरा भाठापारा में बीती रात करीब 11-30 बजे नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल पूरा मामला रायपुरा भाठापारा निवासी इतवारी कुर्रे अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। तभी एक चारपहिया वाहन में 7 लोग क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आर्मी वाले ड्रेस में आकर शराब बेचते हो करके पूछताछ करने लगे।
(Crime) परिवार के दो सदस्यों को गाड़ी में बीठा कर कार को लॉक कर दिए। फिर बंदूक की नोक पर लूट के पूरे घटने को अंजाम दिया। वहीं आरोपियों द्वारा लूटपाट करने के बाद पीड़ित इतवारी कुर्रे को गांव के अंतिम छोर तक अपने साथ लेकर गए और फिर वहां पर उनको छोड़ा दिया गया।
(Crime) जिसकी सूचना परिवार के लोगो ने बाराद्वार पुलिस को दी जिसमें मौके पर बाराद्वार पुलिस पहुंच कर आरोपियों कि पतासाजी करने लगी है वही मामले कि गंभीरता को देखते हुए जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर घटना स्थल जांच में पहुंची हुए थी वहीं अब मामले में डॉग स्कॉट कि मदद ली जाएगी
Petrol-Diesel Price:लगातार 23 वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट
internet pharmacy no prior prescription
tadalafil dosage