देश - विदेश

Bangladesh: रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में फायरिंग, 7 लोगों की मौत, बंदूक और गोला बारूद के साथ एक हमलावर गिरफ्तार

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. यहा अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मौके से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने एक हमलावर को बंदूक और गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कैंप में छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने सुबह करीब चार बजे उखिया में कैंप नंबर 18 के ब्लॉक एच-52 में मदरसे पर हमला किया. पहले इस हमले को दो प्रतिद्वंद्वी रोहिंग्या ग्रुप्स में संघर्ष बताया गया था.

Marwahi: जंगले में मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी, कपड़े व चप्पल से हुई पहचान

(Bangladesh) स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, हमले के बाद चार लोगों की तुरंत मौत हो गई. इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया. यहां तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बांग्लादेश (Bangladesh) के कॉक्स बाजार में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप है. यहां करीब 10 लाख रोहिंग्या रहते हैं. 2017 में म्यांमार से भागकर आए थे. इनमें से ज्यादातर  बांग्लादेश में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे हैं

Related Articles

Back to top button