खेल
IPL पर कोरोना का प्रहार! फिर 2 खिलाड़ी पॉजिटिव, सीजन सस्पेंड

नई दिल्ली। IPL को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है. BCCI ने ये फैसला पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों में कोरोना के केस आने के बाद लिया. बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले पाए गए. आखिरकार मंगलवार को विश्व की सबसे ज्यादा लुभावनी टी20 लीग को अनिश्चितकाल काल के लिए निलंबित कर दिया गया.
दरअसल, आज दिल्ली में होने वाले मुंबई-सनराइजर्स मैच को लेकर पहले से ही चिंता बनी हुई थी, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ मैच खेला था और मैच के दौरान बालाजी उसके कई खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे. और अब सनराइजर्स के ऋद्धिमान साह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है. KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट ये भी है कि दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा भी पॉजिटिव हैं.