क्राईम

Online सट्टे के खिलाफ लगातार तीसरी बडी कार्रवाई, नगदी के साथ 8 नग मोबाइल फोन जब्त, मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई

अनिल गुप्ता@दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ लगातार तीसरी बडी कार्रवाई की है।पकड़े गये आरोपी छावनी थाना क्षेत्र में महादेव बुक के क्रिकेट बैट 9 के नाम से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा बाजी दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम 54,730 रूपये 8 नग मोबाइल फोन जिसकी कीमत 1,70,700 रूपये , एक एटीएम कार्ड , 5 नग सट्टा पट्टी एवं 1 नीली स्याही वाला डाटपेन जब्त किया है। साथ हीं इनके विभिन्न बैंक खातो की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है।

एडीशनल एसपी संजय ध्रुव ने इस कार्यवाही के सबंध में जानकारी देते हुये बताया है। कि, जिले में जुआ सट्टा ऑनलाइन आई पी एल क्रिकेट मैचो में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान के साथ कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में थाना छावनी से टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर युग निर्माण के पास सतनाम भवन में रेड कार्यवाही की गई , जहां आरोपी राहुल मुडगरे उर्फ अमन , जयशंकर प्रसाद , सागर सिंह , विकास सिंह उर्फ बाबू , सन्नी चौधरी , एन सुनील , सौरभ शुक्ला एवं अनिल सिंह उर्फ झुमरू द्वारा अपने इंस्टाग्राम , व्हाटसएप्प एवं टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे बाजी का कारोबार चला रहे थे जिसमें उनके द्वारा आई डी पासवर्ड प्रदाय कर ऑनलाईन पेमेंट का अदान प्रदान कर सट्टा खिलवाना पाया गया । जिस पर आरोपियों के विरुद्ध 4 ( क ) जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button