देश - विदेश

PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, EPFO ने लिया बड़ा फैसला, होगा फायदा ही फायदा

नई दिल्ली। (PF) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यास बोर्ड ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में अंशधारकों की जमा राशि पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करने की सिफारिश की है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में पूर्वाह्न जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बोर्ड की 228 वीं बैठक आयोजित की गयी। (PF) बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंशधारकों के लिए जमा राशि पर 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की सिफारिश की है।

(PF) बैठक में मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र और सदस्य सचिव सुनील बर्थवाल तथा केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त भी मौजूद थे। ईपीएफ की ब्याज दर की अधिसूचना केंद्र सरकार जारी करेगी। EPFO  ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ की ब्याज दरें 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.5 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी थी।

इससे पहले को विड महामारी के कारण EPFO की ब्याज दरों में कटौती की आशंका जताई जा रही थी। EPFO  के इस फैसले से तकरीबन छह करोड़ अंशधारकों को लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button