धुआं-धुआं हुआ BJP नेता का घर…एक दर्जन से ज्यादा राउंड की फायरिंग और फेंके गए 15 बम

कलकत्ता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता के घर पर हमला किया गया है। पूर्व लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि…. उत्तर 24 परगना स्थित उनके कार्यालय और घर ‘मजदूर भवन’ पर सुबह करीब 8.30 बजे लोगों के एक समूह ने पत्थर फेंके, करीब 15 बम फेंके और एक दर्जन से ज्याद राउंड की गोलियां चलाईं।
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया कि घटना के दौरान फायरिंग से निकले छर्रे से उन्हें चोटें भी लगी हैं। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है।
एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए बीजेपी नेता सिंह ने कहा, ‘आज सुबह जब सभी नवरात्रि पूजा में व्यस्त थे। तब कई जिहादियों और गुंडों ने एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय टीएमसी के पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में मेरे कार्यालय और मेरे हमला किया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ये देखती रही।’
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
बीजेपी नेता ने दावा किया कि हमलावरों द्वारा खुलेआम हथियार लहराए जाने के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा, ‘करीब 15 बम फेंके गए और इन लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा राउंड की फायरिंग की है।’