
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. मूसलाधार बारिश के बीच कलेक्टर एवं एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. पीड़ितों से मुलाकात कर आवश्यक सहयोग देने की बात कही. कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं एसपी आंजनेय वाष्णैय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रो का जायजा लिया. प्रभावितों को आवश्यक सहयोग एवं क्षतिग्रस्त संपत्ति का शीघ्र मूल्यांकन कर मुआवजा स्वीकृत करने के निर्देश दिए. नदी पार बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को हर सम्भव मदद के लिए दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस-एसडीआरएफ ने फिर पेश की मानवता की मिशाल,
मृत नवजात को अंतिम संस्कार के लिये गाँव ले जा रहे परिजन बाढ़ में फंसे तो पुलिस-एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित नदी पार कराया. मामला मिरतुर इलाके का है.
परिजन मदपाल जा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक मदपाल की महिला ने जगदलपुर अस्पताल में मृत शिशु को जन्म दिया था। महिला का पति और परिजन(मदर इन लॉ) शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जा रहे थे. रास्ते मे उफान पर मरी नदी मिली. जवानों-एसडीआरएफ ने उन्हें पार कराया.
4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक ही परिवार के 10 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुटरू क्षेत्र के झाड़ीगुट्टा में बाढ़ के बीच फंसे एक ही परिवार के 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी लोगो को सुरक्षित जगह ले जाने की व्यवस्था की जा रही है. ऑपरेशन को लीड कर रहे SDOP अभिनव उपाध्याय ने दी जानकारी,सभी ग्रामीण सुरक्षित है.