मार्केट के 3 शेयरों ने एक साथ रखा कदम, एक ने उतरते ही किया पैसा दोगुना

नई दिल्ली. आज बाजार में 3 शेयरों की लिस्टिंग हुई है. यह शेयर हैं मोतीसंस ज्वेलर्स, मुथूट माइक्रोफिन और सूरज एस्टेट डेवलपर्स. मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर अपने इश्यू प्राइस 55 रुपये से 88 प्रतिशत से अधिक चढ़कर मंगलवार को बाजार में लिस्ट हुए.
बीएसई पर शेयर ने 88.90 फीसदी के साथ शुरुआत की और कुछ ही देर में 98.34 प्रतिशत बढ़कर 109.09 रुपये पर पहुंच गए. यह शेयर एनएसई पर 98.18 प्रतिशत के उछाल के साथ 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुए.
खबर लिखे जाने तक दोपहर बाद 1.30 बजे तक यह शेयर एनएसई पर 103.55 (88.27 फीसदी) रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 994.30 करोड़ रुपये रहा. मोतीसंस ज्वेलर्स के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ को तीन दिन में 159.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने आईपीओ के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया गया था. आईपीओ के तहत 2,74,71,000 करोड़ इक्विटी शेयर को जारी किए गए थे. इसमें कोई भी बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं थी.
मुथूट माइक्रोफिन
मुथूट समूह की मुथूट माइक्रोफिन के शेयर मंगलवार को इश्यू प्राइस 291 रुपये से 5 फीसदी गिरकर सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयर ने 4.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 278 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 8.83 प्रतिशत गिरकर 265.30 रुपये पर पहुंच गए. खबर लिखे जाने तक एनएसई पर यह शेयर करीब 8 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे. कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 4,670.63 करोड़ रुपये रहा. इस आईपीओ को कुल 11.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
सूरज डेवलपर्स
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर इश्यू प्राइस 360 रुपये से करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयर ने 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की. बाद में शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 323.95 रुपये पर आ गए. एनएसई पर शेयर 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन बीते बुधवार तक 15.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था.