indefinite strike: बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, आज से थमे बसों के पहिए, 5 लाख से अधिक यात्रियों को परेशानी बढ़ी, जब तक नहीं पूरी होती मांग नहीं चलेगी बसें

रायपुर। (indefinite strike) छत्तीसगढ़ में निजी बस संचालकों न यात्री किराये में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो चुकी है। इस हड़ताल के चलते बस स्टैंड मंडी में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
(indefinite strike) यात्री किराए में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी और टैक्स माफ किए जाने की मांग को लेकर बस संचालक का महाबंद अनिश्चितकालीन होगा। जब तक सरकार के द्वारा बस ऑपरेटर्स की मांग पूरी नहीं की जाएगी, तब तक राज्य में बसें नहीं चलेगी।(indefinite strike) छत्तीसगढ़ के बस मालिक छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की अपील पर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है।
गौरतलब है कि बस संचालक अपनी मांग को लेकर सोमवार को रायपुर में एक दिवसीय धरना भी दिया। 13 जुलाई को बस सेवा बंद करने के बाद 14 जुलाई को जल समाधि की तैयारी है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि 2018 में 60 रुपए प्रति लीटर में बिकने वाला डीजल अब 2021 में लगभग 97 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। छत्तीसगढ़ में यात्री किराया नहीं बढ़ने की वजह से बस संचालकों को नुकसान हो रहा है। बीते दो सालों में लॉकडाउन और कोरोना के असर की वजह से आर्थिक परेशानी बढ़ी है।