
मनीष सवरैया@महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के कलमीदादर सब्जी फार्म में आज सुबह से ईडी का छापा जारी है। तेंदुकोना के पास कलमीदादर में 100 एकड़ से अधिक का सब्जी फार्म है।
आईएएस अधिकारी रानू साहू के भाई अरूण साहू का सब्जी फार्म बताया जा रहा है। बहुचर्चित कोयला घोटाले से तार जुड़े हैं।