Uncategorized

CG में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, तापमान में 2 से 4 डिग्री की होगी गिरावट, बलरामपुर में सबसे कम तापमान दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंडी हवा के कारण मौसम सर्द बना हुआ है। प्रदेश में आज और शनिवार को गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। गुरुवार को प्रदेश के दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बलरामपुर में सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तर तमिलनाडु तटों से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य ट्रोपोस्फेरिक पश्चिमी हवाएं एक गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बन रही हैं, जिसके प्रभाव से बारिश और तूफान की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button