छत्तीसगढ़

Corona: लापरवाही पड़ ना जाए भारी , कांटेक्ट ट्रेसिंग में कपड़ा व्यापारी निकला संक्रमित, कंट्रोल रूम ने फोन कर दी जानकारी,तो दुकानदार ने कहा- दुकान में भीड़ है, अभी नहीं जा सकता….जवाब सुनकर हुए हैरान

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कल 34 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसमें सबसे अधिक राजधानी रायपुर में संक्रमित मिले हैं। दुर्ग में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कल 3 लोगों की पहचान हुई है। राजधानी में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है. कंट्रोल रूम ने फोन लगाना शुरू किया तो अधिकतर का नंबर बंद मिला। जब एक व्यक्ति ने फोन रिसीव किया तो उसने बताया कि वह दुकान में हैं। उसकी बात सुनकर कंट्रोल रूम ने कहा कि आपकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब आप घर जाकर एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लें तो उस व्यक्ति ने कहा, अभी तो वह ग्राहकों को कपड़े दिखा रहा है। अभी कहीं नहीं जा सकता। ऐसे जवाब सुनकर कंट्रोल रूम भी हैरान है। (Corona) यह भी सामने आया है कि बहुत से लोग होम आइसोलेशन में होने के बावजूद बाहर घूम रहे हैं।

First List Of Congress Candidates Released: 2 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, जामुल और खैरागढ़ में 20-20, भैरमगढ़, कोन्टा, भोपालपट्‌टनम, नरहरपुर और मारो में भी उम्मीदवार तय

17 जिलों में एक भी केस नहीं

(Corona) मंगलवार को प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना को कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इनमें राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोण्डागांव, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर का नाम शामिल है। महासमुंद, कोरबा, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर में एक-एक केस मिला।

टीकाकरण के पहले डोज में 90 प्रतिशत कवरेज वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल

कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत पहले डोज के 90 प्रतिशत कवरेज वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रदेश में सीजीटीका पोर्टल के माध्यम से कुल 12 लाख 31 हजार 367 टीके लगाए गए हैं। इनमें पहले डोज के रूप में लगाए गए 12 लाख दो हजार 435 टीके और दूसरे डोज के तौर पर लगाए गए 28 हजार 932 टीके शामिल हैं। केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल के आंकड़ों में यह शामिल नहीं है। कोविन पोर्टल और सीजीटीका पोर्टल के आंकड़ों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र 90 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लगाया जा चुका है।

Reliance Jio Plans Get Expensive: आज से महंगाई की मार ! जियो प्लान 700 रुपए तक महंगा…..जानिए कौन से प्लान पर कितने रुपए बढ़े

कोविड-19 जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

विभाग ने सभी जिलों को नए वेरिएंट से बचाव एवं उसकी त्वरित पहचान के लिए कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने कहा है। सभी जिलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कोरोना जांच सुनिश्चित करने कहा गया है। नए वेरिएंट की पहचान एवं निगरानी के लिए रोज हर जिले को  आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आने वाले कम से कम पांच प्रतिशत सैंपलों को डब्ल्यू.जी.एस. जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार (Covid Appropriate Behavior) जैसे मास्क लगाना, परस्पर दूरी एवं समय-समय पर हाथ धोने की आदतों के पालन के लिए कलेक्टरों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button