छत्तीसगढ़
IT की छापामार कार्रवाई….प्रदेश के बड़े शहरों के कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों के यहां रेड, जांच जारी

रायपुर। आयकर विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कार्रवाई की है. जिनमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई शामिल है। यहां कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों के ठिकानों पर टीम की जांच जारी है।
समता शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, कुशालपुर में टीमों की जांच जारी है. समता शॉपिंग आर्केड स्थित केके एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, तेलघानी चौक स्थित दाल कारोबारी M/S सूरज पल्सेस, सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज के ठिकानों पर रेड जारी है. इंदौर और नागपुर के करीब 200 अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है।