
राजधानी में बारिश की वजह से दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. यहां विश्वकर्मा इलाके में भी बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस हादसे में किन लोगों की मौत हुई है. इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. जब बेसमेंट से पानी निकाल लिया जाएगा, उसके बाद ही मृतकों की पहचान हो पाएगी.
जानकारी के मुताबिक जयपुर में भी मॉनसून की पहली बारिश हुई है और हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. जिस तरह दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी. उसी तरह जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.सूचना के बाद प्रशासन बेसमेंट के पानी को निकालने में जुटा हुआ है.