देश - विदेश

अटल सेतु से कूदकर महिला कर रही थी खुदकुशी की कोशिश, कैब ड्राइवर ने फुर्ती दिखाकर बचाया

मुंबई। एक महिला अटल सेतु नाम से प्रचलित ट्रांस हार्बर लिंक से कूदकर जान देने की कोशिश की…जिसका वीडियो भी सामने आया है..वहां मौजूद एक कैब ड्राइवर और पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया..पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें ड्राइवर और पुलिस महिला को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला की पहचान 56 वर्षीय रीमा मुकेश पटेल के रूप में हुई है और वह मुंबई के उत्तर-पूर्व में एक उपनगर मुलुंड की निवासी है।

ड्राइवर की फुर्ती से बची जान
वीडियो में उसे अटल सेतु पर बने सुरक्षा अवरोधक पर बैठे देखा जा सकता है। फिर वह समुद्र में कुछ फेंकती है और कूदने का प्रयास करती है, लेकिन समय रहते ड्राइवर उसका हाथ पकड़ लेता है। इसके बाद पुलिस का एक गश्ती दल मौके पर पहुंचता है और उसे पकड़ने में ड्राइवर की मदद करता है।

Related Articles

Back to top button