छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव कल रेडियो में बताएंगे बैंक सखी के बारे में…जानिए कितने बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव दूरस्थ अंचल में बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाली बैंक सखियों के बारे में रेडियो में जानकारी देंगे। मंत्री सिंहदेव कल शाम 7.30 बजे आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम हमर ग्रामसभा में इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम को मीडिया वेब 981 किलोहर्टज में सुना जा सकता है।

(Chhattisgarh) आकाशवाणी के अंबिकापुर केन्द्र में छ्त्तीसगढ़ी औक सरगुजिया में, रायगढ़ केंद्र से छत्तीसगढ़ी और कुड़ुख अऊ जगदलपुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और हलबी बोली में कार्यक्रम का प्रसारण होगा। शेष केंद्र से इसका प्रसारण छत्तीसगढ़ी में होगा।

National: महिलाओं से ज्यादती, सरकार हुई सख्त, दो महीने के भीतर हो पूरी जांच, पढ़िए

बता दें कि (Chhattisgarh) पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा के तरफ से तैयार साप्ताहिक कार्यक्रम हमर ग्राम सभा का आकाशवाणी रायपुर की तरफ से हर रविवार को शाम साढ़े सात बजे ले प्रसारण किया जाता है।

Chhattisgarh: कृषि कानून का विरोध, CM ने अपने संबोधन में कहा- सिर्फ व्यापारियों के फायदे के लिए कानून

Related Articles

Back to top button