Chhattisgarh: तीनों कृषि कानून रद्द होने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट कर लिखा- किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा शून्य बजट खेती पर सिफारिश के लिए बहुपक्षीय समिति बनाने का भी ऐलान किया। तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई है। केंद्र सरकार को तीन काले क़ानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई। यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दिवाली के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए आज बड़ा फैसला लेते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों को रद्द करने की प्रक्रिया संसद के इसी सत्र में की जाएगी। संसद का सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने किसानों से आंदोलन छोड़ कर अपने-अपने घर वापस जाने की अपील की।
(Chhattisgarh) गौरतलब है कि कृषि मंडी व्यवस्था में सुधार, अनुबंध की खेती में किसानों के हितों की रक्षा के उपाय पर केंद्रीय तीनों कृषि कानूनों को लेकर कई किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर मोर्चाबंदी किये हैं। उनके आंदोलन का करीब एक साल होने वाला है।