विकास के नाम पर ग्रामीणों से ‘ठगी’…सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कार्रवाई नहीं तो करेंगे चक्काजाम

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। जिले के छुरिया ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत झाड़ीखड़ी में सरपंच की मनमानी जोरों पर हैं। मामले को लेकर वहां के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर गांव में हुए लगभग 20 लाख के गबन पर अपनी बातें रखी।
बता दे कि जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर छुरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाडीखेरी में सरपंच ने विकास के नाम पर ग्रामीणों को ठगा है। लगभग 20 लाख रुपए की लागत से अपने खेत की पहुंचने के लिए पुलिया बनवा दिया है, जिसका निर्माण दूसरे जगह किया जाना था। विभिन्न कार्यों के लिए आई लाखों रुपए का गबन कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर डोंगरगढ़ एसडीम को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। वहां पर न्याय नहीं मिला तो ग्रामीण जिला पंचायत सीईओ से भी मिले, लेकिन कार्रवाई का भरोसा दिया गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा होना लाजमी है।
ग्राम पंचायत झाडीखेरी के सरपंच पर कड़ी कार्यवाही करने गबन की राशि रिकवर करने और धारा 40 के तहत हटाने की बात कही है। सरपंच ने धान समिति में फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस की सरकार थी जिसके चलते सरपंच राजनीतिक दबाव की वजह से अभी बचते रहा। मामले में जिला पंचायत सीईओ से भी शिकायत की जा चुकी है इसके बाद भी सरपंच पर कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की एक सप्ताह के भीतर सरपंच पर कार्रवाई नहीं हुई तो चिचोला हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा।