देश - विदेश

CM सर…कृपया मेरी समस्‍या का समाधान करें, महिला की नहीं हो रही थी ज्वॉइनिंग, मुख्यमंत्री को फोन करते ही मिली……

लखनऊ। फोन पर एक महिला के द्वारा की गई शिकायत पर सीएम ने एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. दरअसल, इस महिला को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत महिला ने फोन पर सीएम योगी से की थी.

संगीता की समस्‍या का संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तत्‍काल प्रभाव से मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का निस्‍तारण करने के निर्देश दिए. इसके बाद सोमवार संगीता सोलंकी के महज एक फोन कॉल से हुई शिकायत का संज्ञान लिया गया और उनकी समस्‍या का समाधान करते हुए उनको कम समय में कार्यभार ग्रहण कराया गया.

सीएम कार्यालय में किया फोन

हैलो, मैं बुलंदशहर से संगीता सोलंकी बोल रही हूं.. माननीय मुख्‍यमंत्री जी से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्‍या का समाधान करें. सीएम सर से निवेदन है कि मुझे कार्यभार ग्रहण कराने का कष्‍ट करें.’ रविवार की सुबह परेशान हाल संगीता सोलंकी ने अपनी समस्‍या के निस्‍तारण के लिए मुख्‍यमंत्री कार्यालय में फोन किया.

जानिए क्या हैं पूरा मामला

संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद ‘हिंदी’ 2021 की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें उनको आयोग द्वारा मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आवंटित किया गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी उनको प्रबंधक द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया जा रहा था. 

नियुक्ति के लिए उनसे लिपिक व प्रबंधक की ओर से पैसा मांगा जा रहा था. संगीता सोलंकी की समस्‍या का निस्‍तारण करते हुए सीएम ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्‍काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए

Related Articles

Back to top button