छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करना पड़ा महंगा,शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक सहित 8 बूथ अध्यक्षो को दिखाया बाहर का रास्ता

खरौद- भारतीय जनता पार्टी के पामगढ़ विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी संतोष लहरे के खरौद नगर आगमन पर स्वागत करना शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, एवं 8 बूथ अध्यक्षो को भारी पड़ गया। विगत 10 अक्टूबर को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी संतोष लहरे खरौद नगर के भगवान लक्ष्मणेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुचे थे जिस पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी के साथ संतोष लहरे का स्वागत किया गया था लेकिन उनका यह स्वागत करना पामगढ़ मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल महामंत्री को राश नही आया उसके दूसरे ही दिन मण्डल अध्यक्ष और मण्डल महामंत्री ने खरौद शक्ति केंद्र के प्रभारी श्रीमती अंजू अनंत, संयोजक धनसाय यादव, सह संयोजक उदय शंकर देवांगन सहित 8 बूथ के अध्यक्षो को दायित्व से हटा दिया गया है। इस पर खरौद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन को पत्र लिखकर यह फैसला वापस लेने साथ ही मण्डल अध्यक्ष और मण्डल महामंत्री पर भी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है नही तो खरौद के भाजपा के कार्यकर्तागण सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देंगें।

Related Articles

Back to top button