‘अंजलि को न्याय दो’ दिल्ली हॉरर स्टोरी को लेकर लोगों का प्रदर्शन, थाने का किया घेराव, LG ने पुलिस कमिश्नर को भेजा समन

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो थे. पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 4 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मृतक लड़की के परिवार ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.
एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को भेजा समन
एलजी वीके सक्सेना ने समन भेजकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुलाया था. दोनों के बीच बैठक में एलजी ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की भूमिका का पता लगाने के लिए कहा है. एलजी ने सीपी से उन्हें इस मामले में अपडेट्स देते रहने के लिए कहा है.
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मृतक लड़की के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कार भी जब्त कर ली है.
राहगीर ने दी थी पुलिस को जानकारी
दरअसल, 1 जनवरी की सुबह करीब 3.24 बजे दिल्ली पुलिस के थाना कंझावला को कॉल मिली. एक राहगीर ने कार के पीछे लाश लटकी होने की जानकारी दी थी. राहगीर ने बताया कि एक ग्रे कलर की बलेनो गाड़ी जो कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है, उसमें एक डेड बॉडी बांध रखी है, जो नीचे लटकी हुई है. इसके बाद पुलिस ने कॉल के आधार पर तत्काल आसपास के इलाकों में तैनात टीम को अलर्ट किया और कार की तलाश में जुट गई. इसके बाद पुलिस को एक और कॉल 4 बजे के बाद आई. इसमें बताया गया कि एक लड़की का शव कंझावला में मिला है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को इस मामले में नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल भेज दिया है.