
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए कई प्रमुख शहरों और जिलों में वार्ड प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सक्ति, और जांजगीर-चांपा जैसे बड़े नगर निगमों और नगर पालिकाओं में पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का चयन किया है, जो आगामी चुनावों में AAP की चुनावी रणनीति को दर्शाता है।
