छत्तीसगढ़

महादेव एप को सिर्फ़ केंद्र सरकार बंद कर सकती है, बताएं कब बीजेपी करेंगी बंद : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। महादेव ऐप को लेकर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर एक बार भाजपा पर हमला बोला है। महादेव एप को लेकर हम लोगों ने छत्तीसगढ़ में कार्यवाही की। ये लोग आकर हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं । बड़ी बात ये है कि महादेव एप को सिर्फ़ केंद्र सरकार बंद कर सकती है केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी बताएं ये बंद करेगी की नहीं ।

सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर के भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार धान खरीदती है तो डबल इंजन की सरकार ने धान खरीदी को 15 क्विंटल से 10 क्यों किया। 2013-14 में सर्वाधिक धान खरीदे पिछली सरकार ने लेकिन उसके बाद घटते गया और 55 लाख मीट्रिक टन में आ गया। इसका मतलब ओ नही खरीदे नही खरीदना चाहते थे । क्या कारण है कि धान खरीदी लगातार कम हुआ ।

जितना भी घटा है। वो राज्य सरकार उठाती है। चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की लोन राज्य सरकार लेती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी गुमराह करने की कोशिश करती है। मेरे तरफ से भारतीय जनता पार्टी से सवाल है कि अदानी को आयरन की खादान एमडीओ के लिए दिया गया है। उसे निरस्त किया जाना चाहिए की नहीं। दूसरा सवाल रायगढ़ में गारेपेलम की खादान जो NMDC को दिया है उसको निरस्त किया जाना चाहिए की नहीं ।

Related Articles

Back to top button