देश - विदेश

Corona News Update: बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नए मामलों की पुष्टि, 25,455 मरीज हुए ठीक, 234 मरीजों ने तोड़ा दम

दिल्ली। (Corona News Update) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। जिसके कारण सक्रिय मामले 1335 कम होकर 2,73,889 रह गये, जो 197 दिन का न्यूनतम स्तर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार (Corona News Update) पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 50 हजार 961 हो गया है। इसी दौरान 25,455 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 68 हजार 599 हो गयी है। सक्रिय मामले 1335 घटकर दो लाख 73 हजार 889 रह गये हैं। वहीं 234 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,573 हो गया है।

Raigarh: पहले सराफा व्यापारी का रास्ता रोककर की मारपीट, फिर जेवर और नगदी लेकर हुए फरार, गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर

देश में रिकवरी दर 97.86 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.81 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

(Corona News Update) सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 28 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 143081 रह गयी है। वहीं 13767 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4526429 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 95 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25182 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button