
प्रशांत मिश्रा@कोरिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की। कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाएंगे । अम्बिका सिंहदेव ने कोरिया को संभाग बनाये जाने की मंच से मांग की।
बिना किसी फॉर्म के किसानों का धान, सभी महिलाओ को 15000 सालाना, किसानों का महिला समूहों और ट्रांसपोर्टरों का कर्जा माफ करेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुंठपुर के महुआरी मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव के पक्ष में आमसभा की। सड़क के रास्ते केल्हारी से बैकुंठपुर, रात्रि करेंगे बैकुंठपुर में विश्राम पहुंचे हैं।