छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: सरकार शराबबंदी के वादों को पूरा करने पर प्रतिबद्ध, मोहन मरकाम ने कहा- नशामुक्ति अभियान चलाने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार शराबबंदी के वादों को पूरा करने पर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए नशामुक्ति अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।

मरकाम के मुताबिक हर गांव में भारत माता वाहिनी का गठन होगा। पहले चरण में दो हज़ार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में वाहिनी बनेगी। दो हज़ार की जनसंख्या वाले करीब 10 हज़ार ग्राम पंचायतों के चयन की प्रक्रिया जारी है। राज्य और जिलास्तर पर नोडल अफसरों की नियुक्ति हो चुकी है।

मरकाम ने बताया कि ऐसे गांवों में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 15 बिस्तर वाले नशामुक्ति केंद्र की स्थापना होगी। लोगों को नशे की लत से छुड़ाने के लिए गांवों में नशा मुक्ति केंद्र और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। भारत माता वाहिनी का गठन इसी उद्देश्य से किया जा हा है।

Related Articles

Back to top button