1 साल बीते मगर अब तक नहीं हुआ शौचालय का शुभारंभ..यात्रियों सहित अन्य लोगों की बढ़ी परेशानी, मांग के बाद भी रेलवे प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों सहित ऑटो चालकों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया था. लेकिन 1 साल बाद भी इस शौचालय का शुभारंभ नहीं हो सका है.
दरसअल अंबिकापुर के रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों के बढ़ते भीड़-भाड़ को देखते हुए 1 साल पूर्व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था. लेकिन यात्रियों सहित ऑटो चालकों द्वारा कई बार इस शौचालय को शुरू करने की मांग की गई. लेकिन अब तक इस शौचालय का शुरुआत रेलवे प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया है.
वही ऑटो चालकों ने रेलवे प्रबंधन पर आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन के शौचालय का उपयोग करने से रेलवे प्रबंधन द्वारा चालान काटा जाता हैं. जिसके चालान के लिए इन्हें डीआरएम ऑफिस बिलासपुर जाकर जमा करना होता हैं. इससे कई तरह की परेशानियों का सामना इन्हें करना पड़ता है. वही स्थानीय लोगों ने भी कई बार इस संबंध में रेलवे प्रबंधन को अवगत कराया है. लेकिन रेलवे प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं. जिससे कि रेल से सफर करने वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों को भी इस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।