छत्तीसगढ़

Ambikapur: सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा पदाधिकारियों का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर विरोध, शराबबंदी का वादा दिलाया याद

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ढाई साल होने पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में कई वादे किये थे. (Ambikapur) घोषणा पत्र के अनुसार ढाई साल बाद भी वादे पूरे नहीं हो सके हैं.

(Ambikapur) इसी को देखते हुए आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के घर के सामने प्रतीकात्मक शराब की बोतलें लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे थे

.इधर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि जनता के साथ वादाखिलाफी किया है..तो वही उनमें से एक महत्वपूर्ण वादा जो किया था. वह विशेष रूप से महिलाओं से किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी. शराबबंदी का वादा याद दिलाते हुए गंगाजल की कसम की लाज रखने की बात भी कही गई थी. लेकिन कांग्रेसी सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद भी शराबबंदी की घोषणा पूरा नही हो सका है।

Related Articles

Back to top button